ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही- जालोर के दिन बदलेंगे, कांग्रेस के वैभव से हाथ मिलाकर तो देखो’, पोसालियावासियों से वैभव गहलोत ने किया संवाद; साथ खड़े रहने का दिया भरोसा

पोसालिया ( जगदीश कुमार )।

सिरोही- जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत सोमवार को लगातार सिरोही विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पोसालिया एवं पोसालिया समिलित गाँव (जोयला, न्यू जोयला ) ओर आस- पास 20 से अधिक गांवों की जनता से संवाद किया। वैभव के जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में आमजन की उपस्थिति आज़ाद चौक चौपाल पर नजर आई। साथ ही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने इस अवसर पर लोढ़ा ने कहा कि आपने 20 साल भाजपा के सांसदों पर भरोसा करके देख लिया। कोई काम नहीं हुआ। अब आप कांग्रेस पार्टी और वैभव गहलोत पर भरोसा करके देखो। यह वैभव गहलोत हर सुख-दुख में साथ खड़ा नजर आएगा और क्षेत्र के विकास में अपनी पूरी जान लगा देगा।
उन्होंने जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को ज्यादा मतदान करें एवं इस मौके पर जनता जर्नादन को उनका पूरा साथ देना है। उन्होंने सर्वसमाज से बड़ी संख्या में शामिल होने का आभार जताया वैभव गहलोत ने सर्वप्रथम देवदर्शन कर पोसालियावासियों की खुशहाली की कामना की
वैभव ने जनसंपर्क के दौरान बाबा रामदेव मंदिरआज़ाद चौक के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सर्वसमाज के ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर वैभव गहलोत एवं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ( पूर्व मुख्यमंत्री सलाकार) का भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में जुटे लोग साफा पहना कर वैभव का सम्मान करने के लिए उत्साहित नजर आए। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष नारायण जी रावल, मान सिंह राव, मदन परमार, सुरेश मीणा,शकर जी मीणा नारायण सिंह, दरशर्थ सिंह, रमेश जी माली,सुरेश माली, अशोक माली, गौरव गर्ग, हिमांशु गर्ग, विनोद माली, संजय माली,देवाराम जी सैन रतनलाल मेघवाल रमेश घाची प्रवीण सोलंकी दिनेश मीणा नरेन्द्र बिरावट जोयला सरपंच सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नजर आए।
तीन महीने में ही जनता की हालत खराब कर दी’
वैभव गहलोत ने कहा कि भाजपा ने साढ़े तीन महीनों में ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता की हालत खराब कर दी। अब आम जनता को न तो चिरंजीवी योजना में मुफ्त इलाज मिल रहा है और न ही मुफ्त भोजन सामग्री। युवा मित्रों को बेरोजगार कर दिया। डीजल-पेट्रोल की ऊंची दरों से जनता परेशानी है। भाजपा की सरकार आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। कांग्रेस सरकार ने बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले, वह भाजपा ने बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल वादे करना जानती है, विकास के काम नहीं। उनका सारा ध्यान धर्म की राजनीति पर है, विकास की राजनीति पर नहीं। वैभव ने कहा कि जनता विकास चाहती है, लेकिन 20 साल में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं होने के जनता नाराज है। उन्होंने कहा कि किसी भी आमजन से पूछ लो, भाजपा सांसद ने क्या कराया, आपको पता लग जाएगा कि जनता जनार्दन कितने गुस्से में है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button