ब्रेकिंग न्यूज़

गौतम ऋषि मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

सिरोही(हरीश दवे)।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2024 में 13 अप्रेल से 15 अप्रेल तक गौतम ऋषि महादेव मेले के आयोजन संबंधी प्रशासनिक व्यवस्थाओं, मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा मेला सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति शिवगंज के सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने पीएचईडी से पानी के टांके की साफ-सफाई करवाने एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
उन्होेंने नगरपरिषद को अस्थाई टाॅयलेट, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने मेले के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, सा.नि.वि., रोडवेज, परिवहन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, डेयरी, दूरसंचार, रसद एवं आपदा सहित सभी संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग अनुसार आवंटित कार्यों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी शकुंतला चौधरी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button