भटाणा मे रैली,रंगोली व शपथ से मतदान की अपील

रेवदर/सिरोही(हरीश दवे)।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी व जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल के निर्देशों पर सिरोही जिले में लोक सभा चुनाव मे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा शुक्रवार को सिरोही जिले के रेवदर ब्लॉक के भटाणा गांव मे संगोष्ठी, प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, रंगोली,रैली, हस्ताक्षर अभियान व शपथ के माध्यम से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने कहा कि रेवदर ब्लॉक के भटाणा ग्राम में पिछले लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। इस बार लोकसभा चुनाव मे ग्रामवासी प्रवासी मतदाताओ से संपर्क कर लोकतंत्र के सम्मान के लिए अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी ने निष्पक्ष व निडर होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने मतदाताओ को ई.वी.एम. एवं वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। गहलोत ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित वीएचए, ईसीआई सक्षम, सी विजिल एप, 1950 हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी प्रदान की। ग्राम पंचायत परिसर मे रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने सभी मतदाताओ को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी डूंगर सिंह देवड़ा, बूथ लेवल अधिकारी रमेश कुमार, रामाराम,खंगार राम विनोद कुमार मिश्रा,रविंद्र सिंह,जनक सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य