इंदिरा रसोई व रेलेवे टिकट काउंटर के बहार गंदगी का ढेर
नगर परिषद करे कारवाई सफाईकर्मी को करे पाबंद,

सिरोही(हरीश दवे)।
सिरोही में रेलवे टिकट काउंटर एवं इंदिरा रसोई के बहार कई दिनों से लगे पड़े है कचरे के ढेरें। वहां पर सुबह उठते ही लोगों का लगा रहता है आना जाना। कई लोग टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए तो कई लोग इंदिरा रसोई में खाना खाने के लिए आते जाते रहते हैं। ऐसे में वहां इतने सारे कचरे के ढेर लगे रहना कई गंभीर बिमारियों को न्यौता दे सकता है। इतना ही नही नगर परिषद भी इस मामले में चुप्पी सादे है। वैसे भी उस मार्ग पर अभी रोड़ ग्रसित है जिससे धुल मिट्टी उड़ती रहती है। ऐसे में वहां कच्चरे के ढेरे लगें रहना और भी बड़ी गंभीर समस्या है। नगर परिषद को भी सिरोही की साफ सफाई को लेके गंभीर होना पडे़गा तभी बिमारियों से बचा जा सकता है।
प्रार्षद प्रवीण राठौड़
इसी मामले की जानकारी प्रवीण राठौड़ भाजपा पार्षद को मिलने पर उन्होंने तुरन्त आश्वासन देते हुए कहां कि ये कल मैं साफ करवा दुंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पार्षद अन्य वार्ड के होने के बावजुद भी अन्य जगह की समस्या के समाधाने के लिए तत्पर रहते है।
संपादक भावेश आर्य