देशधर्म

सेट जोसफ कैथोलिक चर्च में ईस्टर पर्व मसीही समाज ने धूम धाम से मनाया।

सिरोही(हरीश दवे) ।

के सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में ईस्टर का पर्व धूमधाम से मनाया गया प्रभु ईश्वर तीसरे दिन जीवितो में से पुनरुत्थान की खुशी में गिरजाघर में आराधना व प्रार्थना कार्यक्रम वह मोमबत्ती यात्रा का आयोजन हुआ गिरजाघर के प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया कि सिरोही के सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर मैं मोमबत्ती की आशीष जल की आशीष वह विभिन्न विधि विधान द्वारा प्रार्थना आराधना कार्यक्रम प्रारंभ हुआ सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर को सिस्टर के निर्देशन में सुंदर रूप से सजाया गया सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में आराधना वह प्रार्थना फादर जोमी, फादर जिमी, फादर सीवी अब्राहम के अगुवाई में प्रार्थना आराधना व मोमबत्ती यात्रा का शुभारंभ हुआ सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के करोल ग्रुप द्वारा सिस्टर के निर्देशन में स्वर लहरी भक्ति गीतों के माध्यम से मोमबत्ती यात्रा गिरजाघर के परिसर से प्रारंभ होकर गिरिजा घर में प्रवेश कर आराधना प्रारंभ हुई। आराधना व प्रार्थना हिंदी और अंग्रेजी में प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालु द्वारा पवित्र बाइबल के ग्रंथ को पढ़ा गया।। फादर जोमी ने पवित्र बाइबल के समाचार का वाचन करते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संत के उदाहरण बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत करते हुए उनका जीवन उनके द्वारा की गई मनुष्य के जीवन के उद्धार के लिए के किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं को आज का दिन अपना जीवन को प्रभु यीशु के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन को उद्धार करना चाहिए प्रभु यीशु ने सत्य मार्ग पर चलकर मनुष्य को कितनी भी कठिनाई आवे उन कठिनाइयों को सहन करने की क्षमता मनुष्य के हृदय में होना चाहिए आज संसार में कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं होगा जिनके जीवन में कठिनाई नहीं आती है उन्होंने कहा कि ईश्वर मनुष्य के हृदय में निवास करता है यदि मनुष्य सच्चे हृदय से ईश्वर को याद करें तो मनुष्य उन्हें में निवास करता है आज दुनिया में कितने भी धनवान होगा उन्हें शांति चाहिए मनुष्य को शांति तब प्राप्त होती है तब मनुष्य सच्चे हृदय से ईश्वर की आराधना करें प्रभु यीशु ने हमें यह शिक्षा दी है कि आपसी भाईचारा प्रेम त्याग को लेकर अपने जीवन को ही सार्थक करें यह हमारे लिए जीवन का एक मूल्य है आपसी ईर्ष्या की भावना को त्याग कर अच्छे कार्यों में अपना हृदय लगावे तभी ईश्वर का आशीर्वाद हमारे जीवन में प्राप्त होगा प्रार्थना आराधना के पश्चात श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को ईस्टर पर्व की बधाई दी बधाई के साथ श्रद्धालुओं ने एक साथ प्रसादी ग्रहण की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button