
पोसालिया (जगदीश कुमार)।

प्रचार प्रसार प्रमुख विजेंद्र जोशी ने बताया कि विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान शंकर लाल पटेल जिला व्यवस्थापक आदर्श शिक्षा समिति सिरोही ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर राष्ट्रीय उत्कर्ष एवं संस्कारसम वातावरण के लिए के लिए जाने जाते हैं। विद्या भारती द्वारा पांच आधारभूत विषय , शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाएं हैं। जो बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान धीरेंद्र परमार, व्यवसायी व समाज सेवी रहे। कार्यक्रम श्रीमान प्रकाश कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि श्रीमान ईश्वर सिंह देवड़ा एवं श्रीमान कालू महाराज रहे। कार्यक्रम में 51000 की घोषणा चिंतन जी सिरोहीया द्वारा 21000 की घोषणा धीरूभाई परमार एवं 21000 की घोषणा प्रकाश कुमार जी सोनी द्वारा की गई। संपूर्ण कार्यक्रम स्थानीय प्रबंधन समिति के संरक्षक श्रीमान मोहनलाल जी जैन एवं प्रधानाचार्य गोविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ। स्थानीय प्रबंधन समिति से अध्यक्ष महोदय दलपत सिंह जी ने अतिथियों का परिचय करवाया। संस्कृति ज्ञान प्रमुख ललित कुमार जी त्रिवेदी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। सेवा प्रमुख हनुमान जी त्रिवेदी, रणछोड़ जी सुथार कोषाध्यक्ष, श्रीमान भीमाराम कुमावत व्यवस्थापक,भूराराम जी घांची आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का अभिनंदन रामलला की फ्रेम भेंट करके किया गया। मंच संचालन श्री पीर सिंह जी देवड़ा एवं सुशीला माली द्वारा किया गया। अतिथियों ने वर्ष भर विद्या मंदिर की गतिविधि में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को पारितोषिक वितरण किया। प्रधानाचार्य जी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया। रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुतियां घोष प्रदर्शन,पिरामिड एवं योगासन क्रमशः अमर सिंह जी,नेपाल सिंह जी एवं पीर सिंह जी,शंकर जी के मार्गदर्शन में षष्ठी से नवमी व चतुर्थी से पंचमी के बालकों द्वारा प्रस्तुत की। सामूहिक नृत्य बूंद बूंद एवं रुनझुन बाजे तृतीय से पंचमी की बहनों द्वारा निकिता जी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया।
सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर एकांकी सप्तमी के बालकों द्वारा गोपाल गिरी जी के मार्गदर्शन में हुई।
सामूहिक नृत्य केसरी के लाल चतुर्थी से षष्ठी के भैया द्वारा विक्रांत जी के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।
कविता पाठ एवं अंग्रेजी वार्तालाप कैलाश जी एवं जोगाराम जी के मार्गदर्शन में हुआ। शिशु वाटिका का सामूहिक नृत्य मातृ देवो भव मंजू जी द्वारा एवं आज है संडे प्रथम द्वितीय कक्षा के भैया बहनों द्वारा रंजन बाला के नेतृत्व में संपन्न हुआ। यह देश है वीर जवानों का कैलाश जी शंकर जी के द्वारा बालकों से प्रस्तुत करवाया गया। शांति मंत्र के उच्चारण द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ो की ताकत में ग्राम वासी उपस्थित रहे एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया।

संपादक भावेश आर्य