
पोसालिया(जगदीश कुमार )।

पोसालिया में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । रविवार को रात्रि में होने वाले होलिका दहन के लिए यहां पर तैयारियां पूरी हो चुकी थी जहां पर होलिका दहन के लिए डंडा गाड़ा था वहां पर कंडे जमा कर दिए गए हैं। ओर रात्रि में सभी गणेश युवा मित्र मंडल ब्रह्मपुरी पोसालिया द्वारा आयोजित ब्रह्मपुरी पोसालिया में होलिका दहन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा रात्रि 11:23 पर विधि विधान से पूजा पाठ कर समस्त भक्त जनों द्वारा होलिका दहन किया गया । लोगों ने बताया कि गांव में कल धूमधाम से होली खेली जाएगी।


संपादक भावेश आर्य