
सिरोही(हरीश दवे)।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही व जिला निर्वाचन विभाग के सहयोग से सिरोही जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिंडवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत पिछले चुनावो में कम मतदान प्रतिशत वाले गांव झाडोली व अजारी में संगोष्ठी, प्रदर्शनी, शपथ, प्रश्नोत्तरी व रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने कहा कि पिछले चुनावो में मतदान का प्रतिशत कम रहा है।अतःआप सभी प्रवासी मतदाताओं से संपर्क कर इस बार लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित कर लोकतंत्र का सम्मान करेंगे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति पिंडवाड़ा भोमाराम ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील करते हुए वीएचए, ईसीआई सक्षम,सी विजिल,1950 हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
सहायक विकास अधिकारी दिनेश कुमार प्रजापत ने ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया एवं वीवी पेड के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल अधिकारी सीताराम, दिनेश कुमार, त्रिलोकी नाथ शर्मा, भंवरलाल मेघवाल, मोहनलाल, तुकाराम वैष्णव उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य