देशधर्मविश्व

लायन प्रकाश प्रजापति को मिला “सम्भागीय सितारा अवार्ड” सम्मान (संभाग का सितारा )

सिरोही(हरीश दवे)।

लायंस क्लब अन्तरास्ट्रीय प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग-पांच के आबुरोड के एक होटल में आयोजित सम्भागीय अधिवेशन “अनुभव-2024” में लायंस क्लब सिरोही के लायन प्रकाश प्रजापति को संभाग के सम्भाग विशिष्ठ सम्मान अवार्ड “संभागीय सितारा” (स्टार ऑफ़ द रीजन) से नवी बार पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया

प्रजापति को यह अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्त 3233 ई 1 पूर्व प्रांतपाल लायन देंवेद्र मदान, विशिष्ठ अतिथि प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन डॉ. संजीव जैन, पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर , संभागीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार राज ने अवार्ड देकर सम्मानित किया|

प्रजापति को इससे पूर्व लायंस क्लब के सम्भान्गीय अधिवेशनो में संभाग रत्न अवार्ड से चार बार ,सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष सहित अन्य पुरुस्कारों से कई बार सम्मानित किया जा चुका है|

इससे पूर्व प्रजापति को समाजसेवा हेतु लायंस क्लब के सम्भागीय अधिवेशनों में आठ बार संभाग रत्न , सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, प्रांतीय सेवा रत्न, ‘प्रांतीय सेवा रत्न ,प्रांतीय सेवा विभूषण, बहुप्रान्तीय उत्कृष्ठ मानवीय सेवा रत्न, जिला स्तरीय स्वतंतन्त्रता एवं गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कलेक्टर के द्वारा चार बार एवं राज्य स्तर पर चेंजमेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड, राजस्थान गौरव ,समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में समान्नित एवं समाजसेवा हेतु अन्य पुरस्कारों से कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

*इसलिए मिला अवार्ड * :

प्रकाश प्रजापति को यह पुरस्कार पिछले 25 वर्षों से उनकी ओर से हर समय पीड़ित मानव सेवा में निःस्वार्थ भाव से किये गए सेवा कार्य के साथ शव वाहिनी एवं मोक्ष रथ का संचालन कर ईंधन का खर्चा स्वयं की जेब से वहन करते हुए, बिना ड्राइवर रख शव वाहिनी एवं मोक्ष रथ को स्वयं ड्राइव कर सिरोही एवं आस पास के 35 से 40 किलोमीटर के दायरे में पिछले साढ़े 11 सालो में अभी तक कुल 1302 शवो को गंतव्य स्थान पर निशुल्क पहुचाया | जिसमे अनेको लाशे दुर्घटना में क्षत विक्षत , सडी गली , लावारिश लाशो एवं बेसहारा लाशो को स्वय कन्धा देकर शव यात्रा निकलकर शमशान ले जाकर स्वयं मुखाग्नि देकर विधि विधान से अंतिम सस्कार किये | एवं वही गत 2 वर्ष के कोरोना संक्रमण काल मे लोग जीवित इंसानो के पास भी एक दूसरे के पास जाने कतरा रहे वही समाजसेवी लायन प्रकाश प्रजापति मुर्दा शवो को भी बेख़ौफ़ अपने जान की परवाह किये बगैर सवा साढ़े तीन सौ ज्यादा शवो को जिसमे कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव), कोरोना संदिग्ध, लावारिश लाशो का अंतिम संस्कार करने सहित अन्य शवो को गंतव्य स्थान पर पहुचाया। जिसमे कोरोना संक्रमण काल की भयानक दूसरी लहर के मध्य अप्रेल, मई के 32 दिनों में 94 कोरोना संक्रमित,लावारिश लाशो सहित अन्यो को शमशान घाट पहुचा कर अंतिम संस्कार करवाया। प्रजापाति सेवा कार्य हेतू पिछले दो दशक से पीडितार्थ / मानवीय सेवा में 24 धंटे हमेशा स्वयं तन, मन धन से तत्पर रहते है,जो कार्य अभी तक कर रहे है। प्रजापाति ने स्वयं मरणोपरांत देहदान संकल्प प्रक्रिया भी कर रखी । और अनेको लोगो को भी देहदान कराया |

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button