जिला परिषद की बैठक में महानरेगा व अन्य योजना कार्य योजना के प्रस्तावों को मंजूरी दी

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित की अध्यक्षता एवं जिला कलक्टर शुभम चैधरी , पिंडवाडा- आबू विधायक समाराम गरासिया व सदस्यों की मौजूदगी में जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में महानरेगा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 एवं पूरक कार्य योजना वर्ष 2023-24 को विस्तृत रूप से सदन के समक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर राजौरा द्वारा विचारार्थ रखा गया जिस पर विचार विमर्श के उपरान्त अनुमोदन किया गया, साथ ही जिला प्रमुख ने कहा कि यदि कोई कार्य, इस कार्य योजना में छूट गया है उनको भी शामिल किया जाए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत महात्मा गांधी नरेगा के 835 कार्य राशि रूपये 16.59 करोड के वार्षिक कार्य
नियम 2022 में एडाॅप्शन से वंचित रहने से मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार कर इन्हें भी एडाॅप्शन करवाने हेतु रखे गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं तत्काल ही इन ग्राम रोजगार सहायकों को संविदा सेवा नियम 2022 में एडाॅप्शन का निर्णय लिया गया। सदस्य किरण राजपुरोहित ने कहा कि पूर्व की बैठकों के प्रस्तावों की पालना सुनिश्चित की जानी चाहिये। कन्हैयालाल खरे ने मावल नदी पर रपट स्वीकृत नहीं हुई है जिसका एस्टीमेट लगभग 48 लाख है जिस पर जिला कलक्टर ने रेश्यो मेंटेन रखे जाने के निर्देश दिये। श्रीमति पदमा देवी ने वाण पंचायत के अंतर्गत चवरली से सेवडा थलीयावास रास्ता निर्माण की मांग की गई। जोसना माली ने हीरावाला (रोहिडा) की ओर जाने वाली सडक का कार्य पूर्ण हो गया है तथा द्वितीय किश्त का अभी तक भुगतान नहीं हुआ हैं। शीघ्र भुगतान की मांग की गई।

संपादक भावेश आर्य