
सिरोही-(हरीश दवे) ।

सिरोही के ह्रदय स्थल पैलेस रोड से फूट पाथ पर हॉस्पिटल,कॉलेज व स्कूलों के बाहर पब्लिक न्यूसेंस के जिम्मेदार नित रोज नगर परिषद से जुड़े राजनीतिक सरंक्षण पर पनपे अस्थाई अतिक्रमणो के खिलाफ नगर की जनता की आवाज भजन लाल सरकार ने सुनी व नव नियुक्त आयुक्त प्रकाश डूडी ने पैलेस रोड के हाथ लोरी खोमचे व स्टाल जो फुट पाथ पे स्थायी कर दिए थे उन्हें सिटी कोतवाली मार्ग पे जाने की चेतावनी दी और नही हटे तो गत शनिवार नगर परिषद की टीम ने तमामं अस्थायी अतिक्रमणो को सिटी कोतवाली मार्ग पे स्थापित किया। लेकिन राजनीतिक सरंक्षण में अतिक्रमी कोतवाली मार्ग पे जाने को तैयार नही ओर आज ज्ञापन देने आय्युक्त को नगर परिषद पहुचे।। आयुक्त प्रकाश डूडी ने स्पस्ट शब्दो मे कहा की इस बाबत प्रदेश सरकार, राज्य मंत्री व जिला कलेक्टर को भी अवगत करा दिया है।किसी भी लोरी वाले को नगर परिषद ने कोई नुकसान नही किया आपके केबिन कोतवाली रोड पे खड़े है आप आराम से वेंडिंग जॉन में व्यापार करे और कोई परेशानी हो तो बताए।पैलेस रोड की फुट पाथ आवागमन के लिए है और किसी सूरत में व्हॉ अस्थाई अतिक्रमन नही होंगे।। उल्लेखनीय है की नगर परिषद रोड से सदर बाजार,दरवाजा,कुम्हार वाड़ा क्षेत्र में दुकानदार खुद महीने का किराया लेकर अतिक्रमन करवाते है जहां अवेद्ध पार्किंग में मंडराते सांड व भटकते गोवंष व कुत्तों की चपेट में आम जन हड्डी तुड़वाता है।निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सड़क व चौराहे विकसित करने में कोई योजना नही है।अगर नगर परिषद बोर्ड ठोस योजना के साथ वेंडिंग जॉन में इन्हें विस्थापित करे तो नगर वासियो व हाथ लोरी वाले सबको फायदा है।पर नगर परिषद का सिस्टम व हर पार्षद अपने वार्ड में हो रही अवैध निर्माण व अस्थाई अतिक्रमणो की समस्या का निदान निकाले तो फायदा हाथ लोरी व जनता दोनो को है।पर नगर परिषद व यातायात पुलिस के सयुक्त प्रयास के अभाव में लोरियों के नाम स्थायी कब्जे होते है।जबकि चलती फिरती लोरी को कोई रोक नही सकता



संपादक भावेश आर्य