
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति रेवदर के निर्देशन में सोमवार को पंचायत समिति सभागार रेवदर में महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष जागरूकता विधिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से सरंक्षण अधिनियम, महिलाओं के मुल अधिकारों, विवाह संबंधित कानूनी जानकारी, हिन्दू विवाह अधिनियम एवं भरण-पोषण से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई तथा पीडित प्रतिकर स्कीम 2011 के बारें में बताया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी घेवरचंद, पैनल अधिवक्ता दिनेश कुमार गर्ग, सुरेश मेनन, हरिसिंह राव, तालुका विधिक सेवा समिति रेवदर के सचिव इन्द्राज, पीएलवी प्रकाशराम उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य