घायल गोवंश को भेजा गौशाला खुरापाक मुंहपका बीमारी का प्रकोप भी बढ़ रहा पशुपालन विभाग दे ध्यान

पोसालिया( जगदीश कुमार)

समीपवर्ती गाँव पालड़ी एम के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुछ दिन पूर्व एक गोवंश गंभीर घायल हो गई थी वह जैसे तैसे कर कर गांव के पास पहुंची जिसके शरीर के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोटे आई हुई है बाद एक स्थान पर बैठने के बाद दोबारा खड़ी नहीं हो सकी जिसके पालड़ी एम ओम श्री गजानंद सेवा समिति की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा था लेकिन हालातो में सुधार नहीं होने के कारण परलाई स्थित पांजरा पोल गौशाला रवाना किया गया ओम श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया कि गांव के आसपास ऐसे कहीं गाय सांड बछड़े घायल अवस्था में मिलते हैं आवारा पशुओं की संख्या हर गांव गलियों तथा सड़कों पर बढ़ रही है जिला प्रशासन इनके लिए कोई ठोस कदम उठाए ताकि सड़क दुर्घटना तथा इनके ऊपर होने वाले अत्याचार पर अंकुश लगाया जाए गांव में कहीं कुलहड़ियों की वारदात होती है तो कहीं विद्युत करंट के माध्यम से भी गोवंश पर हमला किया जा रहा है गौ माता हर तरफ से दुखी है इधर खुर पका मुंह पका बीमारी भी अपना पैर पसार रही है इस बीमारी का प्रकोप अभी भी बढ़ रहा है लेकिन पशुपालन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ऐसे में मवेशी के पैरों में कीड़े पड़ रहे हैं लहू लहुलूहान हालत में सड़क तथा गलियों में घूमते मिल रहे हैं कहीं घायल अवस्था में गांव से दूर घायल पड़े मिल रहे हैं जिनका कार्यकर्ताओं द्वारा उपचार किया जाता है अन्य को गौशाला भी पहुंचा जा रहा है पशुपालन विभाग द्वारा उनके लिए शिविर लगाकर बेसहारा गोवंश का गली गली घूम कर उपचार करवाएं ताकि इस बीमारी से राहत मिल सके इस दौरान मिथुन कुमार मीणा प्रकाश कुमार हेमंत कुमार हीरागर देवी सिंह राठौड़ अशोक कुमार हिम्मतराम गणेश मीणा आदि ने सेवा दी


संपादक भावेश आर्य