रेवदर उपखंड क्षेत्र में बारिश होने पर किसानों को भारी नुक्सान

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर रेवदर उपखंड क्षेत्र में बारिश होने पर किसानों को भारी नुक्सान पहुंचा है। क्षेत्र के हर भू भाग में किसानों द्वारा क्षेत्र में जहां इस समय रबी की फैसले पक जाती है उस समय बेमौसम बारिश के चलते किसानों को भारी नुक्सान पहुंचा है। क्षेत्र में गेहूं, अरंडी, सरसो, सॉफ, टमाटर आदि फसल जो इस समय पर जहां ये पक जाती है उस समय बेमौसम बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के चहरे मायूस हो गए हैं। क्षेत्र के कई किसानों द्वारा बैंको से कर्ज लेकर खेती की थी पर क्षेत्र में हुई बारिश के कारण ज्यादातर फसल खराब हो गई है, जिससे क्षेत्र किसानों के चहरे मायूस हो गए हैं।
क्या कहते है स्थानीय नेता व नागरिक
बिना मोसम बारिश से किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। राजस्थान सरकार व केंद्र सरकारों को किसानो को मुआवजा देकर कर्ज माफ कर उन्हे राहत पहुंचाए।
सुजान सिंह वड़वज
किसान नेता लगातार बे मौसम बारिश होने से क्षेत्र के किसानों की सारी फसल चौपट हो गई है तथा प्रजापत समाज ईट या मिट्टी के बर्तन बनाकर जो रोजगार करते हैं उनको भी इस बारिश से काफी नुकसान हुआ है।
दिनेश कुमार प्रजापत
भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनादरा
क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश से खेतों खलिहानों में फसल खराब हुई है। फसल बीमा कंपनी व राजस्व विभाग, कृषि विभाग तुरंत फसल खराबे का सर्वे करवाकर किसानों को फसल बीमा क्लेम दिया जाए।
हीराराम चौधरी रेवदर
किसान नेता
बिना मौसम बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने कर्ज लेकर अपनी खेती बोई थी, केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार से आशा व अपेक्षा करते हैं कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
अजीत सिंह निंबोड़ा
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष
क्षेत्र में हुई बे मौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान लेकर राजस्थान सरकार से आग्रह कि जल्द से जल्द किसानों को उनके नुकसान का अधिक से अधिक मुआवजा देकर राहत प्रदान करें।
हरिसिंह देवड़ा
अध्यक्ष, गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर
निचित तोर पर किसानों को बहुत नुकसान हुआ है फसल नस्ट हो गई सरकार की तरफ से उनको मुआवजा मिलना चाहिए
पूरण राव रेवदर
जिला संयोजक
भाजपा सोशल मीडिया सिरोही


संपादक भावेश आर्य



