
शिवगंज(प्रवीण सिंह राव)

विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल शिवगंज प्रखंड बेठक श्री केरलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुई बेठक में सर्वप्रथम जिला सह मंत्री भरत प्रजापति के द्वारा विजय महामंत्र का जाप करवाया जिसके पश्चात जिला मंत्री लक्ष्मण रावल ने बताया आगामी परिषद् वर्ग बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग के बारे में जिम्मेदारी सौंपी एवं बताया आगामी रामनवमी हनुमान जन्मोत्सव जिले में धूमधाम से मनाया एवं जिला मंत्री के द्वारा नवीन घोषणा की गई दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका हिना सुआरा पोसालिया मंत्री भोपाल सिंह को बनाया वहीं जिला सह मंत्री भरत प्रजापति ने अबकी बार शिवगंज प्रखंड में 23 अप्रैल मंगलवार को विराट हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें 5000 लोग भाग लेंगे प्रखंड मंत्री धर्मेंद्र सोनी ने बताया हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर तैयारियां जोरों पर की जाएगी एवं झांकियां डीजे अन्य प्रकार के आकर्षण रहेंगे प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमावत ने बताया हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में साधु संतों के नेतृत्व में निकाली जायेंगी एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी हजारों संख्या में भाग लेंगे बेठक में जिला समरसता प्रमुख मांगीलाल कुमावत सह प्रचार प्रचार प्रमुख पोखर प्रजापत बाबुलाल माली नगर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह हिम्मत सोनी विरु चावरीया भोपाल सिंह दुर्गा वाहिनी हिना कुमारी दीपिका कुमारी हिरल कुमारी अक्षिता राव मातृशक्ति आशा कंवर आनंदी राजपुरोहित उषा सोनी मधु सोनी जीवी देवी सन्तोष घांची पानी देवी पंकज कंवर कमला देवी उपस्थित रहे

संपादक भावेश आर्य