
सिरोही।
गत मंगलवार को वन्य जीव अभयारण्य कुभलगढ़ से स्थानांतरण होकर आए किशन सिंह राणावत ने क्षेत्रीय वन अधिकारी सिरोही का पद भार ग्रहण किया। वन अधिकारी ने सिरोही रेंज स्टाफ़ की बैठक ली तथा स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि वन्य जीव की गतिविधिया की सुरक्षा अवैध कटान, खनन इत्यादि नहीं हो इसकी जानकारी दी। हाल ही में भी इन्हें राज्य स्तर पर वन्य जीव में सम्मानित किया गया।

संपादक भावेश आर्य