सौभाग्यचंद रावल एवं हर्षा रावल (दम्पति) ने लिया मरणोपरांत देहदान का संकल्प

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही जिला मुख्यालय स्थित आदर्श नगर एवं स्थाई भुतगांव निवासी दम्पति सौभाग्यचंद रावल एवं उनकी पत्नी हर्षा देवी रावल ने स्वेच्छा से मरणोपरांत देहदान की प्रक्रिया पूरी कर संकल्प लिया।
जिला कलेक्टर कार्यालय सिरोही में कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाडा के समक्ष एवं उपस्तिथि में दम्पति ने आवश्यक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया।
शिवगंज तहसील के पालरी एम गाँव स्थित डाकघर में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत सौभाग्यचंद रावल एवं उनकी पत्नी हर्षा रावल के मन मे काफी समय से मरणोपरांत देहदान की इच्छा थी, इस पर परिवार की सहमती से उन्होंने लायंस क्लब सिरोही से जुड़े एवं रेडक्रॉस सोसायटी सिरोही जिला चैयरमेन समाजसेवी प्रकाश प्रजापति से संपर्क कर स्वेच्छिक मरणोपरांत देहदान की इच्छा जताई।
इस पर प्रकाश प्रजापति ने मरणोपरांत देहदान संकल्प हेतु समस्त दस्तावेज तैयार करवाकर जिला कलेक्टर कार्यालय सिरोही में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेश मेवाडा एवं प्रजापति की उपस्तिथि में दम्पति ने आवश्यक दस्तावेज पर स्वयं एवं एक दुसरे के साक्षी के तहत हस्ताक्षर कर मरणोपरांत देहदान के लिए सिरोही मेडिकल
कोलेज अथवा उदयपुर के महाराणा भोपाल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए सम्पूर्ण शरीर के अंगों सहित मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रावल दम्पति द्वारा किये इस अनुकरणीय मानवीय सेवा कार्य सराहना की करते हुए कहा कि मरणोपरांत देहदान संकल्प के इस मानवीय प्रेरणादायी सेवा कार्य से चकित्सा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को अध्ययन कर बेहतर चिकित्सक बनाने में सीखाने ने हेतु मानव जाति की सेवा में सहयोग मिलेगा |

संपादक भावेश आर्य