केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने धरातल पर कृषि और उद्यानिकी कार्यों का किया निरीक्षण,

सिरोही(हरीश दवे)।

आशान्वित जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और विभागो से संबंधित विकास के सूचकांकों की प्रगति समीक्षा के साथ ही साथ तन्मय कुमार आई. ए. एस. ने अपने दो दिवसीय सिरोही प्रवास के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा आशान्वित जिला कार्यक्रम अंतर्गत पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम कछोली में सौंफ की खेती कर रहे प्रगतिशील कृषक के खेत पर माइक्रो इरिगेशन तकनीकी से की जा रही खेती को देखा । जिले हेतु एक जिला एक उत्पाद में चयनित सौंफ के प्रसंकरण , सुखाने की तकनीकी तथा एक्सपोर्ट सरीखे मापदंडों के अनुसार उत्पाद तैयार करने तथा गांव के अन्य कृषकों को वैज्ञानिक तकनीक से मूल्य संवर्धन कर अधिक मुनाफा दिलाने के लिए कृषि ,उद्यानिकी , के वी के सिरोही के जिला अधिकारियों को मिलकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए । वर्तमान में किसान परंपरागत तरीके से सौंफ को कटाई के बाद सुखा रहे है इस मध्य अचानक मौसम परिवर्तन व बारिश होने से सौंफ का एक नंबर का गुणवत्ता का उत्पाद आद्रता से तीन नंबर की श्रेणी का हो जाता है जिसके दाम मंडी में एक चौथाई हो जाते है । गौर तलब है कि इस वर्ष कृषकों को उच्च गुणवक्ता की सौंफ को चार सौ रुपए क्विंटल तक भाव मिले है । भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी , राजेश मेवाडा मुख्य कार्यकारी अधिकारी , एस डी एम आबू पर्वत गौरव आई ए एस ,पिंडवाड़ा के एस डी एम रवि प्रकाश मौजूद रहे। दूसरे दिन कलंद्री में सामुदायिक फार्म पौंड में जल संरक्षण कर ड्रिप सिंचाई पद्धति के साथ स्थापित टिश्यू कल्चर से तैयार अनार के पांच हजार पौधो के बगीचे को देखा । इस दौरान कृषक कान सिंह पवार ने बताया कि वे जैविक अनार की फलत तैयार करने में लगे है और पहली ही फलत से पचास लाख की आमद की उम्मीद करते है । केंद्रीय प्रभारी ने उत्पादन तकनीकी के आगे कैसे कृषकों को इंटरनेशनल बाजार उपलब्ध हो एवम मापदंड तथा पैकेजिंग सोर्टिंग इत्यादि प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन पर कार्य की आवश्यकता को बताया तथा अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने , इस हेतु राज्य और केंद्रीय संस्थानों से समन्वय कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । संजय तनेजा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सिरोही , डा हेमराज मीणा उपनिदेशक उधान विभाग , डा पन्ना लाल चौधरी सहायक निदेशक कृषि डा आर एस चौधरी वरिष्ठ वैज्ञानिक के वी के सिरोही, शंकर सिंह राठौड़ अधिशाषी अभियंता जिला परिषद एवम स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे ।

संपादक भावेश आर्य



