कावेरी बीज ने प्रगतिशील किसानों को किया निशुल्क बाजरा बीज किट किये वितरण।

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

बुढेस्वर महादेव मंदिर में रेवदर तहसील के किसानों को कावेरी सीडस कम्पनी रेवदर संभाग के चयनित प्रगतिशील किसानों को नववर्ष की उज्ज्वल शुभकामनाओं के साथ बाजरा की उन्नत किस्में के बैग निःशुल्क उपहार स्वरूप प्रदान की हैं।कावेरी बीज कम्पनी के द्वारा कावेरी किसान परिवार कार्यकम चलाया जा रहा है जिसमे संभाग के 22 गाँवों से 44 प्रगतिशील किसानों का चयन किया जाता है जिन्हें समय समय पर कृषि सम्बन्धी प्रशिक्षण व उन्नत बीजों की जानकारी व परीक्षण हेतु निशुल्क बीज भी उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्यक्रम में वर्ष में कई बार चयनित किसानों के घर जाकर खेत का निरीक्षण व फसल के रखरखाव की जानकारी दी जाती है।कावेरी किसान कार्यकम स्वदेश अग्निहोत्री ने किसानों को उन्नत खेती ब बीजों की जानकारी प्रदान की अग्निहोत्री ने भूमि सुधार व संकर बाजरे की उपयोगिता के उपायों के बारें मे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन भीनमाल के टेरीटरी मैनेजर अमित कुमार ने किया। सभी उपस्थित किसानों का स्वागत व धन्यवाद स्थानीय वितरक विष्णु कृषि केन्द्र से शम्भूजी ने किया। इस प्रकिया में आज रेवदर तहसील की गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमें संभाग के गाँव वासन, वरमान, जीरावल, मालीपुरा, जोलपुर, रोहुआ, करेली, अवाड़ा, लूनोल, जावल, सुलीवा, नवापुरा, पालड़ी, धनपुरा आदि गॉवो से नटवर लाल,कालू सिंह, नारायण, मोतीराम, प्रभुराम, रावताराम, लालाराम, भीखाराम सहित अन्य प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।


संपादक भावेश आर्य