गौ सेवकों के द्वारा भोजन प्रसादी एवं विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन

पालड़ी एम (प्रवीण सिंह राव)।

एक शाम धोणारी वीर मोमाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी का गुरुवार 22 फरवरी को होगा आयोजन । ओम गजानंद सेवा समिति के अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया कि महासूद तेरस गुरुवार को धोणारी वीर मोमाजी बावसी का वार्षिक प्रसादी महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मीणा ने बताया कि सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले भव्य वार्षिक मेला महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य लोगों में वितरित की जा रही है। कार्यक्रम में 22 फरवरी दोपहर भोजन प्रसादी, रात्रि में विशाल भजन संध्या जिसके मध्य भामाशाह एवं पशु प्रेमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। भजन गायक गुलाब बारोट मेवाड़ एवं गोविंद बारोट कोरटा के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गांव गांव में पशु पक्षियों की सेवा हेतु आमजन को जागरूक करना एवं हर वर्ग को सेवा कार्य से जोड़ना रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मीणा द्वारा ग्रामीणों सहित समिति के लोगों की बैठक भी आयोजित की गई वहीं समिति के सदस्यों को अलग-अलग कार्यभार सोपा गया।

संपादक भावेश आर्य