
शिवगंज(प्रवीण सिंह राव)।

शहर के समीपवर्ती गांव कानपुरा स्थित श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर परिसर में एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन। भक्तराज पोकरमल रांगी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी गुरुवार उजाली तेरस को विशाल भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी का होगा आयोजन । एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। गांव कानपुरा के प्रवेश द्वार से पहले मुख्य सड़क मार्ग पर माला मंडप एवं रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी से तैयार किया जाएगा। समस्त मेला महोत्सव के लाभार्थी बाबूलाल मोडाराम, हीरालाल सूजाराम दीपक कुमार पुत्र जगाजी चौधरी मांडवला वाले रहेंगे। भजन संध्या में जाने-माने नृत्य कलाकार एवं भजन गायक देवेंद्र राणावत एंड पार्टी घाणेराव, भजन गायक हितेश, प्रभु माधव, शुभम बिखरनिया सहित भजन गायिका संजू राव पाली के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति पेश की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत सोनाणा खेतलाजी महाराज के भव्य आरती एवं भोजन प्रसादी के साथ की जाएगी। कार्यक्रम में सिरोही पाली व जालौर क्षेत्र के कई गांवों के श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

संपादक भावेश आर्य