ब्रेकिंग न्यूज़

कार्यक्रम अधिकारी कांतिलाल माली ने राष्ट्रीय सेवा योजना का अर्थ, एवं स्वयंसेवको को होने वाले लाभ से कराया अवगत

पोसालिया( जगदीश कुमार )।

उपखंड पोसालिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोसालिया की गणकोटी माता मंदिर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पंचम दिवस में प्रार्थना सत्र के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी कांतिलाल माली ने योग प्राणायाम एवं व्यायाम के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अर्थ, राष्ट्रीय सेवा योजना का जन्म, राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत ( मै नहीं आप), राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य ,सेवा कार्य एवं स्वयंसेवको को होने वाले लाभ से अवगत कराया । मध्यान्ह बाद नेट कोर स्किल डवलपमेंट फाउंडेशन शिवगंज के जितेंद्र ओझा ने निशुल्क लघु अवधि प्रशिक्षण एवं रोजगारपरक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शिवगंज रिक्को एरिया मे ब्यूटी पार्लर कोर्स, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कम सोलर टेक्नीशियन कोर्स, कंप्यूटर कोर्स ,मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ,सिलाई मशीन कोर्स, अकाउंट अस्सिटेंट कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा के बाद समय का सदुपयोग कर आप कौशल सीखकर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते है एवं अपने दैनिक एवं व्यवहारिक जीवन मे उपयोग कर सकते हैं तथा अपना जीवन सफल बना सकते हैं इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह जोधा व्याख्याता, अतिथि शिक्षक छगनलाल मीणा,अंजली सोनी ,छात्राध्यापिका खुशबू कुवंर ,संतोष कुवंर की भी उपस्थित रही ।

संपादक भावेश आर्य

 

Related Articles

Back to top button