धूमधाम से भरा आशापुरा माताजी का मेला

पालड़ी एम(प्रवीण सिंह राव)।

श्री आशापुरा माताजी मंदिर प्रांगण में हर साल की भांति इस वर्ष भी गोंगातरा चौहान परिवार की ओर से आयोजित भजन संध्या एवं प्रसादी महोत्सव का अयोजन किया गया समाज सेवी वागा राम कुम्हार ने बताया आशा पुरा माता जी मन्दिर प्रांगण में देर रात तक भजन संध्या में गणपति वंदना के साथ माता जी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें भक्तगण नाचते गाते भक्ति संध्या का आनंद लिया वहीं गायक कलाकार हीरालाल एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई सवेरे पूजा अर्चना कर परसादी का भोग लगाया ध्वजा चढ़ाई 11 बजे भोजन प्रसादी बांटी गई गोगातर चौहान परिवार पालडी एम भक्त गण मौजूद रहे इस दौरान 1008 श्री श्री शेर गिरिजी महाराज भक्त राज सोनाणा खेतलाजी भरत भाई दला राम कुम्हार,मालाराम,ललित कुमार,बूटा जी,वेनाराम,रमेश कुमार,डाया राम,पूनाराम,गला राम,प्रकाश, रमेश, रतन, अर्जुन,मूलाराम,प्रवीन,रमेश,गोविंद,भूराराम,रामलाल, दिनेश,मगा राम,भगा राम,नरसारम,आनु, सानू,आजाद,आदि मौजूद रहे


संपादक भावेश आर्य