ब्रेकिंग न्यूज़

सीसी रोड का मरम्मत कार्य नहीं हुआ डेढ़ वर्ष बीता जल भराव के कारण ग्रामीण परेशान

पोसालिया ( जगदीश कुमार ) ।

समीपवर्ती गाँव पालड़ी एम में पाइपलाइन खुदाई के दौरान खोदे गए सीसी रोड का मरम्मत कार्य नहीं हुआ डेढ़ वर्ष बीता जल भराव के कारण ग्रामीण परेशान पालड़ी एम पाइपलाइन खुदाई के दौरान खोदे गए सीसी रोड को कहीं महीने बीत चुके हैं लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ठीक नहीं करवाया गया है पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा ने बताया गांव की मुख्य गलियों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं कहीं नालियां सतिगस्त होने के कारण पानी का जल भराव हो रहा है ग्रामीणों को चलने फिरने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गांव में नालिया टूटी फूटी पड़ी है मामले को लेकर ग्राम पंचायत को भी कही बार अवगत करवाया लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा है मीणा वास झोपड़ी में सीसी रोड़ तोड़े डेड वर्ष बीत गया लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते सीसी रोड को ठीक नहीं करवाया जा रहे हैं गांव की ऐसी कई मुख्य गली महाकाली मंदिर जाने का रास्ता होली चौक से रबारी वास मीणा वास सहीत अन्य कई जगह पर रोड तोड़ी गई है जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है जहा दो पहिया वाहन और पैदल चलना भी मुश्किल बनता जा रहा है वहीं मीणा ने बताया हरिश गहलोत द्वारा ग्राम पंचायत को लिखित विज्ञापन सौंपने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकल रहा है बस स्टैंड मेडीकल स्टोर के पास और मोरली चौराहे पर जगह-जगह पानी भर जाने से बीमारियों का संक्रमण बढ़ने का भी खतरा है ऐसे में प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समस्या का हल निकाले ताकि आमजन को राहत मिल सके

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button