ब्रेकिंग न्यूज़

रेवदर ग्राम पंचायत ने किया पट्टों का वितरण

ग्राम पंचायत ने किया कुल 102 पट्टों का वितरण

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

ग्राम पंचायत रेवदर में शुक्रवार को जरूरतमंदों को पुश्तैनी पट्टों का वितरण किया गया। विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सरपंच अज़बाराम चौधरी द्वारा कुल 102 पुश्तैनी पट्टों का वितरण किया गया। सरपंच अजबाराम चौधरी ने बताया कि जरूरतमंद लोगो द्वारा पुश्तैनी पट्टे हेतु आवेदन फाइल मांगी गई थी, जिस पर काफी समय से लंबित पड़े हुए पुश्तैनी पट्टों को जिनको नवीन सरकार के गठन होने के साथ ही पंचायत द्वारा मौका निरीक्षण कर पट्टे बनाने कि कार्यवाही को जोरों से किया गया। अब तक ग्राम पंचायत द्वारा कुल 102 पट्टे बनाए गए है साथ ही आगे भी शेष पट्टे बनाने कि कार्यवाही भी जल्द की जाएगी। विकास अधिकारी आवड़दान चारण ने पंचायत की सराहना करते हुए एक साथ 102 पट्टे बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। पट्टे प्राप्त कर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश देवासी, समाजसेवी आत्माराम वैष्णव, वार्डपंच मुकेश जोशी, बलवंत मेघवाल, गोदाराम चौधरी, रणजीत सिंह देवड़ा, हरिसिंह देवड़ा, रेवाराम मेघवाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button