17 अप्रैल को रामनवमी विराट शोभायात्रा की तैयारी शुरू ।

सिरोही(हरीश दवे)

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सिरोही नगर की बैठक पैलेस रोड स्थित महामंदिर में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 17 अप्रैल को विराट रामनवमी शोभायात्रा निमित कार्यक्रम की रचना हुई तय । बैठक में विहिप विभाग मंत्री शिवलाल सुथार ने बताया कि 17 अप्रैल को रामनवमी विराट शोभायात्रा की तेयारिया निमित सिरोही को सजाया जायेगा और सिरोही नगर में नगर उत्सव मनाया जायेगा जिसमे सिरोही नगर के सभी प्रमुख मंदिर केंद्र पर उत्सव की तैयारी की जाएगी । विहिप नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी के निमित इस बैठक में पदभार सोपे गए । बैठक में सिरोही नगर में निकलने वाली शोभायात्रा का रूट तैयार किया । बजरंग दल ज़िला संयोजक एडवोकेट हिमांशु राज पुरोहित ने बताया भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली रामनवमी है जिसे नगर उत्सव की तरह मानते हुए विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी और इस उपलक्ष पर सिरोही शहर में हिंदू पंचांग का कैलेंडर बनाया जायेगा ।
बैठक में हुई प्रमुख घोषणा
विशेष सदस्य नारायण सिंह परिहार उपाध्यक्ष, मानक कुमावत कार्यालय प्रमुख, मोतीलाल प्रजापत की घोषणा हुई। बैठक ज़िला कोषाध्यक्ष कपिल त्रिवेदी, नगर उपाध्यक्ष अश्विन जैन, उपाध्यक्ष पुखराज सुथार, उपाध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रजापत, उपाध्यक्ष मदन लाल सैन, सिरोही नगर मंत्री प्रशांत सिंह , सह मंत्री राजेंद्र सिंह , समरसता प्रमुख नटवर गोस्वामी, प्रसार प्रमुख श्रवण सिंह, धर्माचार्य प्रमुख रोहित ओझा, धर्म प्रसार प्रमुख जयेश जी, सत्संग प्रमुख खीमाराम प्रजापत, बजरंग दल सह संयोजक पिंटू भाई माली, बजरंग दल सह संयोजक महेंद्र माली, बालोपासना प्रमुख बलवंत , नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख गौरव प्रजापत, जसवंत माली उपस्थित थे ।

संपादक भावेश आर्य



