राज्यविश्व

माइनोरिटी जैन समुदाय प्रबुद्ध जन कार्यशाला आयोजित हुई


सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान सरकार के संकल्प पत्र तथा 100 दिवसीय कार्य योजना के कार्य बिन्दु में जैन समुदाय के साधु साध्वियों के चातुर्मास विहार के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने, प्रयुक्त रूट का चिन्हीकरण एवं भूमि व भवन आवंटन संबंधी मुद्दों पर परामर्श हेतु जैन समुदाय के प्रबुद्धजनों की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित जैन समुदाय के प्रबुद्धजनों ने जैन साधु साध्वियों के चातुर्मास , विहार व प्रवचन के दौरान प्रयुक्त रूट, प्रमुख स्थानों एवं इनसे संबंधित रूट का चिन्हीकरण किया गया । कार्यशाला में श्री जैन श्वेताम्बर संघ पेढी, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ, श्री आचलिया आदेश्वर पेढी, श्री जीरावल पाश्र्वनार्थ जैन तीर्थ, विजयपताका जैन तीर्थ के प्रतिनिधियों, श्री रमेश सिंघी, श्री मोहनलाल बोबावतजी ने भाग लिया ।         जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने जैन समुदाय की प्रमुख समस्याओं को सूचीबद्ध किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button