
जीवन सारथी संस्थान और भामाशाह हरीश पुरोहित के सहयोग से हुआ आयोजन, ग्लोबल अस्पताल आबूरोड ने दी अपनी सेवाए
240 मरीजो ने लिया भाग, 30 मरीज़ ऑपरेशन के लिये हुए चयनित, विधायक मोतीराम कोली, सरपंच अजबाराम चौधरी ने शिविर का किया अवलोकन
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

जीवन सारथी संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत रेवदर में भामाशाह हरीश तुलसीराम पुरोहित रेवदर के आर्थिक सहयोग से ग्लोबल अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा परामर्श एवम् निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष बलवंत मेघवाल ने बताया की संस्थान द्वारा भामाशाहो को प्रेरित कर समय समय निःशुल्क शिविर आयोजित किए जा रहे है, ग्लोबल अस्पताल के सहयोग और भामाशाह हरीश पुरोहित के आर्थिक सहयोग से शिविर आयोजित किया गया जिसमे कुल 240 मरीजो ने अपना पंजीयन कराया एवं निःशुल्क परामर्श एवं दवाई का वितरण किया गया। वही ऑपरेशन के लिये कुल 30 मरीजो का चयन हुआ, जिन्हें निजी बस से आबूरोड अस्पताल ले जाया गया। जहाँ निःशुल्क जाँच कर ऑपरेशन कर पुनः ऑपरेशन कर शिविर स्थल पर छोड़ा जाएगा। संस्थान द्वारा भामाशाह हरीश पुरोहित का अभिनन्दन किया गया। वही अतिथियों द्वारा जीवन सारथी संस्थान का आयोजन के लिये अभिनन्दन किया गया एवम् ग्लोबल के चिकित्सक स्टाफ़ का स्मृति चिन्ह देकर सहयोग के लिये आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मोतीराम कोली ने जीवन सारथी संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए निशुल्क नेत्र जाँच शिविर की सराहना की एवम् संस्थान द्वारा लगातार निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों में सहयोग और जुड़ने की अपील की। शिविर में सरपंच अजबाराम चौधरी ने कहा की संस्थान लंबे समय से लगातार निस्वार्थ भाव से जनसहयोग और भामाशाहो को प्रेरित कर प्रेरणादायी कार्य किया जा रहा है।
शिविर में भामाशाह हरीश पुरोहित, विधायक मोतीराम कोली, सरपंच अजबाराम चौधरी, ग्लोबल अस्पताल के मांगीलाल, रामेश्वर पुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश देवासी, अध्यक्ष बलवंत मेघवाल, मनीष राव, विक्रम मेघवाल, अंकित जोशी, प्रह्लाद ओड, भेराराम मेघवाल, ओमप्रकाश घाँची, राहुल जोशी, गोदाराम चौधरी, जितेंद्र मेघवाल, हेमाराम देवासी, इम्तियाज़ ख़ान, जोराराम कोली, कुणाल अग्रवाल,
उपस्थित रहे।



संपादक भावेश आर्य