
सिरोही(हरीश दवे) ।

रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आवश्यक बेठक बाबूसिंह की अध्यक्षता में माताजी मंदिर में रोड़वेज की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श को लेकर सम्पन्न हुई। इस पर एटक अध्यक्ष जोरावरसिंह सिसोदिया ने बताया कि रोड़वेज में प्रतिदिन घाटा बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण अधिकारियों की भ्रष्टाचार निती हैं। चैकिंग प्रणाली सही नहीं है हर कर्मचारी भ्रष्ट हैं और अधिकारियों से सैटिंग कर रोड़वेज को चुना लगा रहे है। आज तीन माह होने जा रहे है व वेतन पेंशन के लिए कर्मचारी परेशान है। सचिव मोहम्मद शरीफ ने बताया कि नई सरकार से काफी उम्मीद है लेनिक वह धरातल पर नहीं उतर रहे है। न नई भर्ती न ही रोडवेज बसो की खरीद हो रही है। संगठन मंत्री गणपतसिंह ने कहा कि इस प्रकार का रवैया रहा तो आने वाले समय में रोडवेज का भविष्य खतरे में है। उपाध्यक्ष बाघसिंह ने कहा कि अगर रोड़वेज प्रशासन व सरकार का रवैया रहा तो आन्दोलन की राह पर चलना होगा। इस मौके पर निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे – उगम देवी, ईब्राहीम, मदनलाल, नसीर खां, मगनलाल, शंकरलाल माली, रमजान खां, चम्पतलाल, मोहम्मद रफीक, अहमद बक्स, कन्हैयालाल, वरदाराम, मोहन खण्ड़ेलवाल आदि उपस्थितं रहे।

संपादक भावेश आर्य