देशराज्यविश्व

योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं–राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी


केंद्रीय संचार ब्यूरो की तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन

सिरोही(हरीश दवे)।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा राजकीय पीजी महाविद्यालय सिरोही में विकसित भारत संकल्पित भारत पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी मे दी गई केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए सभी विभाग अपनी योजनाओं को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। श्री देवासी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान भारत, हर घर जल योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए लाभ लेने की अपील की ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा, जनप्रतिनिधि एवं युवा समाज सेवी गोपाल माली, महाविधालय प्राचार्य अजय शर्मा, जिला परिषद् अधिशाषी अभियन्ता शंकर लाल राठौड, आरसेटी निदेशक कैलाश गहलोत, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग अशोक कुमार, सहायक निदेशक कृषि विभाग पन्ना लाल चौधरी, बी.सी.एम.ओ. डाॅ विवेक जौशी, सी.डी.पी.ओ सुबोध जोशी, प्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र अनन्त आर्य, पुर्व छात्र अध्यक्ष अनिल प्रजापत, डॉ गौरव गहोई,जिला आई.ई.सी.कार्डिनेटर दिलावर खान, से.नि.जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा,एसबीएम जिला परियोजना समन्वयक चांदू खान, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक भीक सिंह भाटी मौजूद रहे।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी फूलचन्द गहलोत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमिडिया प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथिगणों द्वारा स्टाॅल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र,डाक विभाग, आरसेटी, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, आयुर्वेद विभाग के स्टाॅल एवं वार्ता के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियो के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी, पुशअप एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत दल लीला देवी तेराताली पार्टी,पाली ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम का संचालन महाविधालय के डाॅ संघ्या दुबे एंव डाॅ कैलाश गहलोत ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button