रोडवेज चालकों , परिचालकों की मनमानी से यात्री परेशान ब्रिज से पहले उतार रहे सवारिया

पोसालिया (जगदीश कुमार)।

कस्बे के हाईवे फोर लाईन हाईवे 62 के मुख्य बस स्टैंड सर्विस रोड पर बसे नहीं लाकर ओवर ब्रिज के पहले और पीछे सवारियों को उतार देते हैं जो की मुख्य बस स्टैंड से करीब 700 मीटर दूर पड़ता है । वहां से मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचने के लिए कोई साधन सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, ऐसे में महिलाओं और बाल बच्चों को दिन और रात में मुख्य बस स्टैंड तक पहुंचाने की भारी परेशानी उठानी पड़ती है। रोडवेज बस चालकों परिचालकों की मनमानी से यात्री लोग परेशान है। सर्विस रोड बस स्टैंड पर खडे यात्री बस का इन्तजार करते है और कई बार बसे ओवर ब्रिज होकर गुजर जाती है। जिससे यात्रियों को समय पर काम तक नहीं पहुंचने से भारी नुकसान उठाना पड़ता है। रोडवेज बस को ओवर ब्रीज से गुजरते और सवारियों को उतारते कैमरे में कैद किया गया। जिला प्रशासन कर चुका है पाबंद पहले भी प्रशासन गांवों के संग अभियान में यह मुद्दा उठाने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर सिरोही रोडवेज आगार प्रबंधक ने पोसालिया सर्विस रोड बस स्टैंड पर सवारियों को उतारने और चढ़ाने के लिए लिखित आदेश निकाल कर बस चालकों परिचालकों को पाबंद किया था। जिसकी कुछ समय अनुपालना के भी हुई थी मगर बाद में स्थिति पहले जैसी ही चल रही है।


संपादक भावेश आर्य