
राम झरोखा मैदान में विराट कवि सम्मेलन, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी के आतिथ्य में आयोजन, 21 जनवरी को भक्ति रस संध्या,22 जनवरी को सुंदर कांड
सिरोही(हरीश दवे)।

“पधारों म्हारा श्री राम एक शाम भगवान श्री राम के नाम” नगर परिषद सिरोही के राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त जन आस्था भाव के मद्दे नजर 20 जनवरी को ऐतिहासिक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार राम झरोखा मैदान में रात्रि आठ बजे से आयोज्य है।जिसमे देश के वीररस के ओजस्वी राष्ट्रीय कवि श्री हरिओम पंवार, प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव, कवि सुदीप भोला द्वारा विराट कवि सम्मेलन में राम भक्ति व रास्ट्र भक्ति की ओजस्वी प्रस्तुतियां दी जाएगी।
आयुक्त योगेश आचार्य ने यह जानकारी देते हुए बताया की 21जनवरी रविवार सांय 8 बजे रामद्वारा महामंदिर पेलेस रोड सिरोही पर प्रभु श्री राम की महिमा एवं राष्ट्रीय भावधारा से ओतप्रोत सुरमय संगीत संध्या का भी आयोजन रखा गया है जिसमें भजन गायिका नीता नायक द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी
आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का आतिथ्य के आतिथ्य में सभापति महेंद्र मेवाड़ा,उप सभापति जितेंद्र सिंघी ,नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा सभी पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
आयुक्त आचार्य ने बताया की अयोध्या में भगवान मर्यादा श्री राम जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर शहर भर के मंदिरों को रोशनी से जगमगाया जायेगा साथ ही मंदिर प्रांगणों में सुन्दर रंगोली बनवाई जायेगी
आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया की शहर के जिन मंदिरों में व्यवस्थापकों द्वारा निजी स्तर पर रोशनी व्यवस्था कि जायेगी उन मंदिरों पर लगी आकर्षक रोशनी पर प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को इक्कीस,पंद्रह व,ग्यारह हजार का पुरस्कार दिया जाएगा बाकी को मन्दिर प्रबन्धको को सांत्वना स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया जायेगा
आचार्य ने बताया गया की 22 जनवरी को सायं सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन किया जायेगा।
आयुक्त आचार्य ने कहा की इस पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों स्थानों पर विशेष साफ सफाई व्यवस्था पर निगरानी के लिए एस आई को निर्देशित किया गया है। सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त योगेश आचार्य ने आमजन से अपील कर आग्रह किया की पूरा विश्व राम महोत्सव में उत्साह से झूम रहा है।देंवनगरी सिरोही भी इससे अछूती नही है। 22 जनवरी श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व सिरोही नगर परिषद ने 20 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन,21 जनवरी को राम रस भक्ति रस संध्या व 22 जनवरी को सुंदर कांड पाठ का आयोजन रखा है जिसमे सभी नगर वासी आयोजन के सहभागी बने।


संपादक भावेश आर्य