देशधर्म

रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर अवकाश घोषित करने की मांग,

सिरोही(हरीश दवे)।

भारत चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल सिंह राव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की ।राव ने बताया कि ऐतिहासिक पावन दिवस पर सकल गलत के आराध्य भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव है।यह दिन विश्व के करोड़ों सनातनी लोगों के लिए अन्तरराष्ट्रीय उत्सव दिवस है। जिसको सम्पूर्ण विश्व के सनातनी दीपावली पर्व की तरह मनाने जा रहे हैं।इस दिन सम्पूर्ण विश्व के देवालयों, घरों में दीपोत्सव,भजन, कीर्तन, पूजा अर्चना, सजावट होगी । भगवान श्री राम के जन्म स्थली अयोध्या के नव निर्मित भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी होने वाला है।प्रसारित कार्यक्रम को सभी सनातनी सह परिवार देखेंगे । सनातनी हिन्दू धर्म के लोगों ने सैकड़ों वर्षों तक हर मोर्चे पर लड़कर यथा रक्त बहाकर , कानूनी लड़ाई लडकर यह अवसर पाया है। अनेकानेक बलिदानों से यह अभूतपूर्व अवसर आया है। सम्पूर्ण विश्व में भी इस समारोह को लेकर उत्साह है। देश विदेश व राज्य के व्यापारी, किसान, कर्मचारी, युवा, मातृशक्ति सबमें अति उत्साह है। राजस्थान की जन कल्याणकारी सरकार से सभी की आकांक्षा,आशा, इच्छा व अपेक्षा है कि इस ऐतिहासिक पावन दिवस पर राष्ट्राभिनंदन के अमृत काल में सार्वजनिक अवकाश हो। जिससे सभी राज्यवासी इस दिन को जश्न के रूप में मना सकें। संगठन आग्रह पूर्वक निवेदन करता है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को राज्य के समस्त विभागों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। निजी क्षेत्र के सभी उपक्रमों में भी सवेतनिक अवकाश देकर सबको सहभागिता का अवसर दिलावें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button