सीएम भजनलाल शर्मा ने किया प्रशासनिक फेर बदल, आईएएस शुभम चौधरी होंगी अब सिरोही की जिला कलक्टर, आईएएसस सिद्धार्थ सिहाग संयुक्त सचिव, 72 आईएएस,121आरएएस के तबादले
सिरोही नगर परिषद में आरएएस आयुक्त, व सभी नगर पालिकाओं में मूल अधिशाषी अधिकारी लगाने के जन भाव

सिरोही(हरीश दवे) ।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी जिलों में गुड़ गवर्नेंस के लिए आईएएस व आरएएस के तबादले किये जिसके तहत सिरोही जिला कलेक्टर पद पर शुभम चौधरी को पदस्थापित किया। नव नियुक्त जिला कलेक्टर शुभम चौधरी पूर्व में जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर जिले में अपनी अहम सेवाएं दे चुकी है। तबादलों के दौर में
जिले में चार एसडीएम भी बदले।। माउंट आबू में आईएएस सालुंखे गौरव रविन्द्र , सिरोही एसडीएम श्रीमती भावना सिंह, एसडीएम शिवगंज उम्मेद सिंह, व रेवदर में गौरीशंकर शर्मा एसडीएम पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए। व सिरोही कलेक्टर डॉ भवरलाल चोधरी का तबादला राजसमन्द जिले में हुआ।। तबादलों के समाचार मीडिया व सोसल मीडिया में आने के बाद आम जनो में चर्चा चली की भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से सीएम राजस्थान बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगठन को मजबूत करते हुए जनता के बीच मे रहे है।व पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बने राज्य के मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी डॉ प्रेमचंद बैरवा व अनुभवी व युवा केबिनेट स्वर्णिम सुनहरे राजस्थान का निर्माण करने जा रही है।उसमे प्रदेश के विकास व डबल इंजन की सरकार की पीएम मोदी की गारंटी योजनाओ व विकसित भारत संकल्प यात्रा व प्रदेश में सुद्रढ़ कानून व्यवस्था व जनता के प्रति जवाब देह प्रशाषन सुनिश्चित करने में ब्यूरोक्रेट व सरकारी अधिकारियों की मूल भूमिका रहती है। प्रदेश व जिले में हुए प्रशाशनिक फेरबदल से नई सरकार के नए विजन के साथ अधिकारी कार्य करेंगे।। सोसल मीडिया में यह भी चर्चा चली की सिरोही जिले की नगर परिषद में गत कोंग्रेस सरकार के कार्यकाल में भरस्टाचार व भूमाफियाओं की स्वर्ग स्थली बनी सिरोही नगर परिषद व सभी नगर पालिकाओं में रिक्त अधिशाषी अधिकारी व सिरोही नगर परिषद में आरएएस आयुक्त मूल पद पे पद स्थापित क्यो नही होते सिरोही, आबूरोड,पिंडवाड़ा,जावाल,शिवगंज,माउंट आबू में जनता की समस्याओं का निदान नही है।राजनीति यहाँ आय्युक्त व इओ को बदलती रहती या सामान्य बाबू को आयुक्त व ईओ का चार्ज देती। क्या राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व प्रदेश की भाजपा सरकार सिरोही में बदहाल पंचायती राज व स्वायत्त शाषी तँत्र जो राज्य सरकार को करोड़ो का चूना लगा रहा है।व पीएम मोदी सरकार की योजनाओ का गत पांच साल में जम कर दुरुपयोग हुआ है उस स्तिथि की जांच व सुधार के लिए सिरोही में रिक्त पदों को हर महकमे में भरवाने के साथ सिरोही में आरएएस आयुक्त व सक्षम अधिशाषी अधिकारी सभी नगर पालिका व नगर परिषद में लगवा। नए अधिकारियों के साथ विगत कोंग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास,सड़क,जल जीवन,जल प्रदाय,ग्रामीण विकास,व पंचायतों के घपले के अलावा जावाल के पट्टा प्रकरण व सिरोही नगर के भूमि घोटालों व आवासीय योजनाओ व अनेक कोभाँडो पर भी उचित कदम उठाएंगे ऐसी जन भावना में नए अधिकारी नई सरकार सीएम भजन लाल शर्मा के अंतिम छोर पे बैठे व्यक्ति तक पहुचने के अंत्योदय मिशन व सुनहरे विकसित राजस्थान का संकल्प साकार होगा।


संपादक भावेश आर्य



