राज्यविश्वस्वास्थ्य

भूकंप की सूचना पाकर अधिकारी पहुचे मौके पर जिला प्रशासन द्वारा की गई माॅक ड्रिल


सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला आपदा प्रबंधक, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग सिरोही एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा जिले में भूकम्प आपदा के विषय पर संयुक्त माॅक अभ्यास राजकीय मेडिकल कालेज सिरोही में किया गया।
माॅक अभ्यास में मेडिकल काॅलेज के निर्माणाधीन भवन में भूकम्प की सूचना नियंत्रण कक्ष से प्रातः 11.20 बजे संबंधित विभागों को दी गई। सूचना मिलते ही संबंधित विभाग यानि जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, सार्वजनिक निर्माण विभाग,शिक्षा, एनएचएआई, बीएसएनएल, पंचायतीराज, जलदाय, सिचंाई, अपने-अपने संसाधन सहित उपस्थित हुए। इसके पश्चात् एनडीआरएफ की टीम द्वारा ( रेस्क्यू आॅपरेशन) त्वरित गति से बचाव अभियान चलाकर डेमो किया गया, यह डेमो करीब डेढ घंटे तक चला। एवं भूकंप के दौरान सभी आवश्यक सावधानियो के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान अति. जिला कलक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई, अति. पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, माॅक अभ्यास के नोडल अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एम.सी. मीना, एनडीआरएफ टीम के विक्रम व विक्रांत सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button