धर्मराजनीतिराज्यव्यापार

राष्ट्र सेविका समिति का शहर में पथ संचलन आज

घोष के साथ कदम मिलाते हुए पूर्ण गणवेश में पथ संचलन करेगी बहने

सिरोही(हरीश दवे) ।

राष्ट्र सेविका समिति जालौर विभाग प्रारंभिक वर्ग के सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आई बहने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे रामझरोखा मंदिर के बाहर बने प्रांगण से घोष के साथ कदम मिलाते हुए पूर्ण गणवेश में पथ संचलन करेगी ।
इसकी व्यवस्था की तैयारी को लेकर जालौर विभाग कार्यवाहिका श्रीमती बीना शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में योजना बैठक का आयोजन किया गया ।
वर्ग कार्यवाहिका अलका गुप्ता ने बताया कि सिरोही में पहली बार बहनों के लिए लगे इस प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को उनके मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास हेतु अभ्यास करवाया गया। शिक्षिकाओं ने सभी को दंड, गण समता, योगासन सिखाए, साथ ही भारतीय संस्कृति का महत्व और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का योगदान भी समझाया ।
उन्होने बताया कि देश की परिस्थितियों को देखते हुए महिलाओं, बेटियों को हर क्षेत्र में पारंगत होना चाहिए । श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेविका समिति के इस पथ संचलन में 14 साल से लेकर 50 साल तक की 180 बहनों की प्रतिभागीता रहेगी ।
उन्होने बताया कि सिरोही मुख्यालय में पहली बार राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन आयोजित किया जा रहा है जो शुक्रवार को शहर के रामझरोखा मंदिर प्रांगण से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा जो आयुर्वेदिक अस्पताल से होते हुए कुम्हारवाड़ा,सरियादेवी मंदिर, भागीरथ महादेव मंदिर से सदर बाजार की और खंडेलवाल मंदिर के पास से होते हुए खारी बावड़ी गणेश जी मंदिर के सामने वाली गली स्वामीनारायण मंदिर से होते हुए सुनार वाड़ा से बग्गीखाना,सर. के. एम स्कुल से कॉलेज रोड होते हुए शाम 4 बजे अहिंसा सर्किल पहुंचेंगा जहा इसका समापन होगा ।
इस खास संचलन में बहनें बुलेट, स्कूटी एवं दंड का स्वयं संचालन करेंगी । गुप्ता ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर नगरवासियो,विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा पथ संचलन में भाग ले रही बहनों पर पुष्प वर्षा एवं भव्य स्वागत किया जाएगा । इस अवसर पर जिला कार्यवाहिका चित्रलेखा जोशी,वर्गाधिकारी प्रतिभा आर्य,मुख्य शिक्षिका नेहा सोनी,विभाग विस्तारिका वणिका, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ जगदीश आर्य, चंपत मिस्त्री, कैलाश जोशी, कपिल त्रिवेदी, भगवत सिंह सोलंकी, मधुसूदन त्रिवेदी, डॉ विवेक जोशी, राजेश अवस्थी, ईश्वर पुरोहित, नरेंद्र शर्मा, गोपाल कृष्ण रावल, शांतिलाल, वागाराम, मृत्युंजय दवे, वीरेंद्र एम. चौहान, विक्रम सिंह, अनिल प्रजापत, हिमांशु राजपुरोहित, राजेश त्रिवेदी, प्रकाश माली, लोकेश खंडेलवाल, रतन सिंह, सुरेश कुमार, संजय कुमार वर्मा , वरदाराम माली उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button