
सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही नगर पालिका को नगर परिषद बने डेढ़ दशक बन गया पर नगर परिषद में अधिकारीयो व कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती नही हुई व नगर परिषद की अहम पत्रावलियां संविदा बाबुओं की निगरानी में रहती है।व पूर्व में विवादित राजीव नगर की पत्रावलियां व अनेक मामलों में लेंड रिकॉर्ड नदारद है।व नगर परिषद बनने के बाद शिव पाल सिंह राजपुरोहित को छोड़ मूल आयुक्त नगर परिषद में कभी नही लगा। जिनके स्थानांतरण के बाद रिटायर्ड आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी XEN कार्यवाहक आयुक्त बने व अविवादित रह कर उन्होंने कार्य संभाला व शार्दुलपुरा व राजीव नगर आवासीय योजना हल करने का प्रयास किया व कोरोना काल मे बेहतरीन सेवाएं देते हुए उन्होंने कोंग्रेस राज में सिरोही स्थापना दिवस व भवन निर्माण के विकास कार्यो को गति दी व प्रशाषन शहरों के संग अभियान में सेवा देते वो सेवानिवृत्त हो गए व उसके बाद सिरोही नगर परिषद के आर आई व कार्मिकों को कार्य वाहक आयुक्त पद मिला इस दौरान भूमाफियाओं के वारे न्यारे हुए।कोंग्रेस राज व बोर्ड के कार्यकाल में स्थापना,दिवस,क्रिकेट प्रतियोगिता व सरकारी तमाशो में भूमाफियाओं व ठेकेदारो का इन आयोजनों में चंदो का अहम योगदान रहा जिसके फलस्वरूप नगर परिषद के राजस्व कोष को जम कर करोड़ो की चपत लगी।सफाई ठेकों की लूट खसोट व भरस्टाचार में आयुक्त,सभापति सफाई कमिटी की नगर की सफाई व्यवस्था में जैसी भी मोनिटरिंग रही पर कमीशन की बन्दर बाट में पूर्व में आयुक्त ,ठेकेदार व एसआई में तनातनी भी हुई। व कोंग्रेस बोर्ड के पट्टा अभियान में नगर मित्रों के साम्राज्य में जम कर नियमो के विपरीत भरस्टाचार के साये में शार्दुलपुरा व नगर परिषद क्षेत्र के नालो व पहाड़ी पर भी सर्कुलेरो की आड़ में नियमन व पट्टे बने पर तेरी भी चुप मेरी भी चुप विपक्षी भाजपा पार्षदो ने कोंग्रेसी बोर्ड में निर्दलीय विधायक के काल मे कभी मुंह नही खोला और सिरोही नगर परिषद के इतिहास में हुए तमामं विकास कार्यो में जम कर भरस्टाचार हुआ।। हालांकि चुनाव से पूर्व लगे आयुक्त योगेश आचार्य के स्थान पर जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल सिरोही आयुक्त पद पर राज्य प्रशाशनिक अधिकारी को लगाने की तजवीज में थे।पर पूर्ववर्ती सरकार में सीएम सलाहकार ने योगेश आचार्य को सिरोही में लगाया जितने आचार सहिंता लग गई व आयुक्त योगेश आचार्य नगर परिषद प्रशासन को दुरुस्त करते।प्रदेश में नई सरकार बन गई नया निजाम आ गया तो अब जिला प्रशाषन में भी फेर बदल होगा।जिसकी शुरुआत आयुक्त योगेश आचार्य के भीनमाल में तबादले के साथ हुई।। अब आयुक्त के तबादले के साथ ही नगर में सर्वत्र चर्चा है की भाजपा विधायक ओटाराम देवासी की 2018 में चुनावी हार में भाजपा के नगर परिषद बोर्ड का भी योगदान था।जिससे प्रभावित पूर्व चेयरमैन ताराराम माली भी हुए। नगर वासी व जागरूक जनो में विश्वास है की अब सिरोही में नया आयुक्त विधायक ओटाराम देवासी जन हितेषी लगाएंगे व सिरोही नगर परिषद में नदी नाले पहाड़ व बिलानाम भूमि व नगर परिषद के राजस्व को नुकसान व विकास व नरेगा कार्यो में हुए भरस्टाचार की जांच भी करवाएंगे


संपादक भावेश आर्य