
सिरोही(हरीश दवे) ।

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 99 वे जन्म जयंती दिवस को देश भर की तरह सिरोही में भी “सुशाशन दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई,आयुक्त योगेश आचार्य,सभापती महेंद्र मेवाड़ा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। आयुक्त योगेष आचार्य ने बताया गया कि वर्ष 2014 से भारत सरकार द्वारा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने अटल जी को महान प्रधान मंत्री व भारत माता का सच्चा सपूत कहा जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया। कार्यक्रम में उपस्थितं वक्ताओं ने अटल जी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए सभी आगन्तुको को सुशासन की शपथ दिलाई। इसके साथ ही केंद्रिय बस स्टैंड पर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर सभी अधिकारीयो एवं नगर परिषद कर्मचारीओ व व मौजूद सभापती व पार्षदो ने झाड़ू निकाल शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। उधर भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी,जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित,पार्षद गीता पुरोहित,बाबू सिंह माकरोडा ने पूर्व पंत प्रधान अटल जी वाजपेयी को श्रद्धा पूर्वक याद किया व उनके चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की व भाजपा नगर मण्डल की कमांन में नगर मण्डल व जिले के कार्यकर्ताओं ने फ्रूट,बिस्किट व मिठाई खिला कच्ची बस्तियों में भी अटल जी के जन्म दिवस को मनाया।




संपादक भावेश आर्य