राजनीतिराज्य

रेवदर क्षेत्र का विकास चाहिए तो बीजेपी-कांग्रेस को छोड़कर बीटीसी को जिताए: संगीता रल्हन

बीटीसी पार्टी की उम्मीदवार संगीता ने की प्रेसवार्ता

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने- अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। ऐसे में इस बार कई पार्टीयों के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में देखने को मिल रहें हैं। सिरोही जिले के रेवदर विधानसभा क्षेत्र से भी इस बार छः उम्मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को जोधपुर निवासी एवं भीम ट्राइबल कांग्रेस (बीटीसी) पार्टी से उम्मीदवार संगीता रल्हन ने रेवदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर जन संम्पर्क किया।

प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से हुई रुबरु

चुनावी जन संम्पर्क पर आई संगीता रल्हन ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से रुबरु होकर दोनों ही पार्टीयों को आडे हाथो लिया। रल्हन ने कहा की रेवदर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से विकास नहीं हुआ हैं। विकास की कमी के अभाव में यहां के लोग वर्षो से ढगे जा रहे हैं। बीजेपी एवं कांग्रेस के दोनों ही पार्टीयों के विधायको ने यहां की जनता को गुमराह कर वोट हासिल किए मगर विकास के नाम पर आमजन को भ्रमित किया। संगीता ने कहा कि रेवदर विधानसभा क्षेत्र से पढा-लिखा उम्मीदवार होना चाहिए ताकि आमजन की आवाज व स्थानीय समस्याओं को विधानसभा में उठाकर जनता के दुख को समझे एवं क्षेत्र के विकास में गति लाए। रल्हन ने कहा कि इस बार रेवदर विधानसभा क्षेत्र से एक महिला उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा में भेजे ताकि महिलाओं की आवाज को बूलंद कर सके। वहीं बीटीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरसिंह कालूंदा ने कहा कि हम जो वादा करेंगे उसको पुरा करेंगे। इस बार आप हमारी पार्टी को जीताकर परिवर्तन करके देखो क्योंकि हम खुद हाईकमान हैं हमारे उपर किसी पार्टी का कोई दबाब नहीं है, हम जो चाहेंगे वह काम करेंगे।

इस दौरान अमर सिंह कलिंदा राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम ट्राइबल कांग्रेस, उत्सव कुमार, रोहुआ पूर्व सरपंच गेलू देवी, बाबराराम कोली मालीपुरा, दिनेश कोली सुलिवा, मुकेश कोली, बाबुलाल कोली मालीपुरा, मंछाराम, महेंद्र कुमार, भेराराम माली मालीपुरा, रतनाराम माली, लवजीराम मेघवाल, पुनमाराम धनपुरा, बाबु भील मानपुरा, मोहन भील माटासन, बलवंत कोली माटासन, बालुराम कोली, रतनाराम भील, लालाराम कोली, संदीप कुमार कोली सहित जुजापुरा, मालीपुरा, सुलिवा, रोहुआ, मानपुरा, राजपुरा, सोनानी, मोहब्बतपुरा आदि गावों के लोग मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button