सडक की मांग को लेकर महिलाएं पहुंच जिला कलेक्टर के द्वार, मिला आश्वासन

सिरोही(हरीश दवे) ।

पिंडवाडा पंचायत समिति के निकटवर्ती गांव झाडोली ग्राम पंचायत के बिलर रोड वार्ड नंबर 14 के वांशिदे दो वार्ड पंचों व ठेकेदार की मनमानी का शिकार होकर अतिक्रमणों की चपेट में सीसी रोड नहीं बनने से जल भराव के कारण विगत एक वर्ष से ज्यादा समय से परेशान हो रहे है, जिसको लेकर झाडोली ग्राम की महिलाएं जिला कलेक्टर डॉ. अल्पा चौधरी के पास फरियाद लेकर पहुंची ओर उन्होंने कहा कि हमने आठ महीने पहले भी जिला कलेक्टर कार्यालय में फरियाद की तथा विकास अधिकारी पिंडवाडा, प्रशासक व बीडीओ झाडोली को अनेक बार अवगत कराया, लेकिन बदबू किचड से भरे मार्ग की न तो सफाई हुई व न ही वहां पर सीमेंट सडक बनाई जा रही है। ज्ञापन देने आई महिलाएं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से भी मिली, जहां पर ज्ञापन पर मार्क कर उन्हें विकास अधिकारी व बीडीओ के पास भेजा, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि आपके समस्या का समाधान शीघ्र होगा। झाडोली ग्राम पंचायत के प्रशासक व बीडीओ को इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 14 के बिलर रोड पर कुछ अतिक्रमण थे। इस वजह से विवाद ग्रस्त कार्य नहीं हो पा रहा था, क्योंकि उसमें मिट्टी डाली हुई थी व कीचड भरा हुआ था। गत 25 दिसंबर को वार्ड नंबर 14 में सीसी सडक निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी थी व ठेकेदार को भी तीन बार नोटिस दिया गया था व अब ठेकेदार को पुनः नोटिस दिया गया है ओर जल्द ही बिलर रोड पर सडक निर्माण होगा व मोहल्ले वासियो को राहत मिलेगी।




संपादक भावेश आर्य



