
सिरोही(हरीश दवे)।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 सिरोही के रिटर्निंग आॅफिसर (उपखंड अधिकारी) सिरोही के समक्ष आज श्री मीठाराम द्वारा दो आवेदन, श्रीमती पुष्पा बारड द्वारा एक आवेदन, श्री भंवरलाल द्वारा एक आवेदन, बहुजन समाज पार्टी के श्री सुरेश कुमार द्वारा एक आवेदन व मूलाराम द्वारा दो आवेदन, श्री हेमन्त पुरोहित द्वारा दो आवेदन, श्री मोहनलाल द्वारा एक आवेदन, श्री शयाम कुमार द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। आज तीन बजे तक 8 प्रत्याक्षियों द्वारा कुल ग्यारह आवेदन प्रस्तुत किये गये है। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 सिरोही के लिए कुल 14 प्रत्याक्षियों द्वारा 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। प्राप्त आवेदनांे की 7 नवम्बर 2023 को निर्धारित समय 11 बजे से समीक्षा का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 147 पिण्डवाडा-आबू क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफिसर (उपखड अधिकारी) के समक्ष आज बहुजन समाज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार द्वारा एक आवेदन, भीम ट्राईबल कांग्रेस से अमरसिंह द्वारा एक आवेदन तथा कपुराराम मीणा द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किये गये है। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 6 नवंबर को नाम निर्देशन आवेदन पत्रों का दौर खत्म हो गया।
रेवदर-148 विधानसभा क्षेत्र से आवेदन फाॅर्म भरने की अंतिम दिन तक कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन फाॅर्म रेवदर रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुड्डा के समक्ष जमा करवाया है। 4 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगसी राम कोली व इंडियन नेशनल काॅग्रेंस के प्रत्याशी मोतीराम कोली ने और आवेदन की अंतिम अंतिम दिन 6 नवंबर को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वीनाराम, भीम ट्राइबल कांग्रेस की प्रत्याशी संगीता रल्हन, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी गणपत लाल व निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल दाना ने रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रेवदर दूदाराम हुड्डा के समक्ष रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नामांकन फाॅर्म भरा। विदित है कि 6 नवंबर तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर द्वारा कुल 44 नाम निर्देशन आवेदन पत्रों का वितरण किया गया, जिनमें से अंतिम दिन तक सभी 6 प्रत्याशियों के कुल 8 सेट प्राप्त हुए। सम्पूर्ण नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहड़ के नेतृत्व में जाब्ता टीम व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट व मुस्तैद रहा। नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक जारी रही। आवेदन प्रक्रिया के बाद 7 नवम्बर को सुबह 11 बजे से समस्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी जिसमें समस्त प्रत्याशी स्वयं या सम्बंधित प्रत्याशी द्वारा नियुक्त चुनाव अभिकर्ता उपस्थित हो सकते है तथा 9 नवम्बर को सायं 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी की प्रक्रिया के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। विदित है कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।

संपादक भावेश आर्य