राजनीति

सिरोही विधान सभा क्षेत्र भाजपा के बागी हेमंत पुरोहित ने किया निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल, जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से 09 अभ्यार्थी ने 12 नामांकन निर्देशन पत्र भरे

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल ने बताया कि विधानसभा सिरोही-शिवगंज 146, पिंडवाडा- आबू 147 एवं रेवदर 148 में 4 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के तीनों रिटर्निग अधिकारी के समक्ष 09 अभ्यार्थियों ने 12 नाम निर्देशन आवेदन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 सिरोही से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ओटाराम देवासी द्वारा 02 नामांकन, आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) द्वारा एक नामांकन, निर्दलीय से भेराराम बरार व नटवरलाल द्वारा एक-एक नामांकन प्रस्तुत किए। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिरोही से अब तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 6 अभ्यार्थियों ने कुल 8 नामांकन प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार पिंडवाडा- आबू 147 से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी समाराम , भारतीय नव क्रांति पार्टी के अभ्यार्थी नेमाराम एवं भारत आदिवासी पार्टी के अभ्यार्थी मेघराम गरासिया ने एक-एक नामांकन प्रस्तुत किए। इसी क्रम में रेवदर 148 भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी जगसीराम कोली ने दो नामांकन एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यार्थी मोतीलाल कोली ने दो नामांकन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष दाखिलं किया। जिला मुख्यालय पर आज भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित ने भी लोकल के मुद्दे पर कड़े तेवर दिखाते हुए सिंधु धर्मशाला से नामांकन रैली हजारों समर्थकों के साथ निकाली व सरजवाब दरवाजे पर संबोधन के बाद समर्थकों के उत्साह व नारे बाजी में सरूपविलास पहुचे जहां रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र अशोक पुरोहित व सुरेश सगरवंशी के साथ दाखिल कर चुनाब को रोमांचक बना दिया है।जिसमे दो राष्ट्रवादी हिंदुत्व के मुद्दे ओर सेकुलर कोंग्रेस प्रत्यशी सन्यम लोढा को चुनोती देंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button