
सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही विधान सभा क्षेत्र का चुनाव अब रोमांचक मोड़ पे आ गया है।जहां कोंग्रेस प्रत्याशी संयम लोढा ने सारणेश्वर महादेव के दर्शन कर अहिंसा सर्किल पे जमा हुए नामांकन रेली के हजारो समर्थकों को गत चुनावो में विजयी श्री के आशीर्वाद को बरकरार रखने की बात कहते हुए कहा की आपने निर्दलीय चुनाव जिताया तो आज सिरोही में हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है व उनका सपना है सिरोही को विश्व के मान चित्र पे लाना। अहिंसा सर्किल पे सुबह 10 बजे से लोढा समर्थकों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था।विधायक व कोंग्रेस प्रत्यशी संयम लोढा के संबोधन के बाद विधायक लोढा सभापति महेंद्र मेवाड़ा,उप सभापति जितेंद्र सिंघी,जितेंद्र एरन,शिवि लोढा,मारूफ कुरेशी,सुंदर माली,व पूरी विधान सभा व नगर से आये समर्थकों के साथ नगर के प्रमुख मार्ग व सदर बाजार पर रैली निकली।सहकारी उपभोक्ता भंडार के बाहर व्यापारियों ने 11 किलो का हार पहिनाया। नामांकन रैली के सरूपविलास पहुचने के बाद उन्होंने भारी पुलिस सुरक्षा के मध्य अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सुश्री सीमा खेतान के समक्ष विधिवत दाखिल किया।इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक सिरोही पारस चोधरी व सिटी कोतवाल हंसाराम सीरवी सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए थे। भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी कल भरेगें नामांकन भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी शनिवार 4 नवम्बर को 12बजे नामांकन भरेगें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि प्रत्याशी ओटाराम देवासी भाजपा से नामांकन के लिए अंहिसा सर्कल से रवाना होकर कलेक्ट्र पहुंचेगे। नामांकन में सिरोही-शिवगंज के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेगें।



संपादक भावेश आर्य