
महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित उड़ान का हुआ शुभारंभ
शिवगंज(हरीश दवे)।

महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के साथ उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए शहर के केसरपुरा मार्ग पर एक वाटिका में दो दिवसीय उडान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं युवतियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने उडान कार्यक्रम को महिलाओं को संगठित करने के साथ नई उर्जा देने का मंच बताया। इस मौके पर मिस उडान, मिसेज उडान जैसी प्रतियोगिताओं सहित ओपन माइक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कार्यक्रम आयोजक कोमल परिहार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज उन्होंने शिवगंज सुमेरपुर को एक बार फिर सांस्कृतिक रूप से जोड दिया है। पहले एक समय हुआ करता था जब शिवगंज और सुमेरपुर के कार्यक्रम एक ही हुआ करते थे लेकिन शहर के विस्तार और तकनीक ने दूरी नहीं होने के बावजूद दूरी को बढा दिया। विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके हुनर का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान कर रहा है। यहां जो स्टॉल लगाई गई है वहां पर महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार कर जिन सामग्री का निर्माण किया है वे बेहतरीन है। इन सब के माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी होने की एक कोशिश कर रही है जो तारिफ के काबिल है।
विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद मातृशक्ति को कान्हाजी से जुडने की अपील करते हुए कहा कि एक गिलास है जो आधा खाली है और आधा भरा हुआ। हम उसमें क्या देखना चाहते है यह हम पर निर्भर करता है। मेरी आपसे गुजारिश है कि आप आधे भरे हुए गिलास को देखे। विधायक ने कहा कि आप कान्हाजी के जीवन को देखेंगे तो पाएंगे कि स्त्री पुरुष के संबंधों को जो नजरिया उन्होंने दिया वह हमारी भारतीय संस्कृति का गौरवशाली अध्याय है। विधायक ने महिलाओं को खुद को समय देने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे यहां चारों तरफ इस तरह का वातावरण है कि वह आपको बाध्य करता है कि चाहे आप बीमार हो फिर भी आप काम करते रहे, सेवा देते रहे। महिलाओं को ना देना भी आना चाहिए और खुद पर समय देना सर्वाधिक जरुरी है। विधायक ने कहा कि कुदरत ने आपको जैसा बनाया है वैसा ही रहे और उसी के मुताबिक जिंदगी जिये। उन्होंने मातृशक्ति से कहा कि आप अपने भीतर नकारात्मकता का भाव नहीं रखें। आज आपके साथ पूरा समाज खडा है। आज हम उस दौर से बाहर आए है जहां स्त्रियों को गुलाम और दासी बनाकर रखा जाता था। आज पुरा परिवार और समाज इसके लिए प्रयत्न करता है कि उनकी बेटी आगे कैसे बढ़े। विधायक ने किया स्टॉल का अवलोकन
इससे पूर्व विधायक लोढा ने कार्यक्रम आयोजक कोमल परिहार व उनकी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर महिलाओं एवं युवतियों की ओर से बनाए गए सामानों की खुब प्रशंसा की।
इस मौके पर विधायक सहित कार्यक्रम के सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन उडान कार्यक्रम के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवतियों एवं बालिकाओं ने नृत्य व गायन के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ओपन माइक,मिस उडान एवं मिसेज उडान कार्यक्रम हुआ। जिसमें युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

संपादक भावेश आर्य