मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन के अन्तर्गत 30 मार्च को 223 स्कूलो, 07 कॉलेजो, 21 विभागों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित मतदाता जंक्शन 2.0 पर जो 05 वीडियों एपीसोड मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनायें गये है उन वीडियों में मतदाता जक्शन 2.0 के एपिसोड नम्बर 4 व एपिसोड 5 के द्वारा उक्त वीडियों एपीसोड को विद्यालयों/कॉलेजो में उपलब्ध प्रोजेक्टर, स्मार्ट टी.वी. व कम्प्यूटर के मार्फत विद्यार्थियों को ईवीएम एवं वीवीपेट के द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया को डिजिटल रूप से दिखाया गया एवं बीएलओं व सुपरवाईजर के माध्यम से समझाया गया साथ ही वी.एच.ए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम खोजने के चारो तरीके बार कोड, क्यू-ऑर कोड, मतदाता के नाम से खोजना व एपिक नम्बर के द्वारा अपना नाम ढूंढने की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से व एप का उपयोग कर प्रायोगिक रूप से समझाया गया तथा सभी विद्यार्थियों को अपने परिवार में मतदाताओं को समझाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। आइस गतिविधि में पूरे जिले में विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित की। साथ ही जिले के 223 उच्च माध्यमिक विद्यालयों, 07 कॉलेजों के 11000 विद्यार्थियों को एप के बारें में जानकारी प्रदान की गई एवं चुनाव से जुडे सभी 21 प्लस विभागों द्वारा डिजिटल जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
संपादक भावेश आर्य