राज्य

आपसी समन्वय व टीम भावना से कार्य करें सभी दल-व्यय पर्यवेक्षक


सिरोही(हरीश दवे) ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में व्यय निगरानी को लेकर  नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक पारस मणि त्रिपाठी ने  शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिले की एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एटी सहित विभिन्न निगरानी दलों के के साथ बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  उन्होंने  निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने की बात कहते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही साथ ही कहा कि चेक पोस्ट्स और नाकों पर रैंडम चेकिंग की जाए। उन्होंने पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, परिवहन, वाणिज्य कर एवं वन विभाग सहित सभी प्रवर्तन एजेंसीज को निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए अपनी भूमिकाओं का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में अब तक विभागवार की गई जब्ती की कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष निगरानी को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन खर्च पर प्रभावी निगरानी एवं अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के परिवहन पर पूर्ण निगरानी रखते हुए प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने की बात भी कही।
  इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला ने जिले में अब तक विभिन्न दलों एवं प्रवर्तन एजेंसीज  द्वारा की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक से पूर्व व्यय पर्यवेक्षक त्रिपाठी ने एकीकृत कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया उन्होंने वहां संधारित किए जा रहे रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button