लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान एफ.एस.टी 04/148 ने की बड़ी कार्यवाही

टीम द्वारा 4,90,000 (चार लाख नब्बे हजार रुपये मात्र) की बड़ी नकद राशि जब्त की
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र रेवदर-148 में नियुक्त एफ.एस.टी संख्या 04/148 प्रभारी- भरत सिंह वाघेला द्वारा महीखेडा सरहद चनार बोर्ड पर नाकाबंदी के दौरान वाहन संख्या- जीजे 06 पीए 4367 की जांच के दौरान अमृतभाई पुत्र उकाजी चौधरी निवासी डाबेला पुलिस थाना अमीरगढ़ (गुजरात) के 4,90,000 (चार लाख नब्बे हजार रूपये मात्र) पाये गये जिसे जानकारी प्राप्त करने पर कोई संतोषप्रद जवाब या दस्तावेज नही देने से उक्त नकद राशि को एफ.एस.टी संख्या 04/148 प्रभारी- भरत सिंह वाघेला द्वारा जब्त कर ली गई और जब्त नकद राशि को नियमानुसार कोष कार्यालय सिरोही भिजवा दिया गया। नाकाबंदी के दौरान एफएसटी टीम के साथ सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार मय पुलिस जाब्ता टीम भी मौजूद रहे। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रेवदर के मीडिया प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गयी।


संपादक भावेश आर्य