राज्य

बाहरीघाटा सिरोही नर्सरी में वनकर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण


सिरोही।


उप वन संरक्षक, प्रशिक्षण, जोधपुर के द्वारा वन मण्डल, सिरोही के वनकर्मियो के तकनीक में सुधार एवं ज्ञान में अभिवृद्वि हेतु बाहरीघाटा सिरोही नर्सरी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। श्री भगवान सिंह राठौड, सेवानिवृत उप वन संरक्षक द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनिमय, 1972 के तहत वन्यजीव आखेट निषेध तथा श्री दिपक कुमार गुप्ता, उप वन संरक्षक, प्रशिक्षण, जोधपुर द्वारा साझा वन प्रबंध के तहत ग्रामवासियो की भागीदारी वन सुरक्षा एवं वन विकास कार्यो में सुनिश्चित करने हेतु अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान उपस्थित रहें संभागीय मुख्य वन संरक्षक, जोधपुर आर. के. जैन द्वारा वन मण्डल अधिन नर्सरियो में उचित गुणवत्ता के पौधे तैयार करने तथा माह मार्च से मई के मध्य वन क्षेत्र में बीज संग्रहण करने हेतु अपने अनुभव साझा किये तथा उपवनसंरक्षक,सिरोही श्रीमती कस्तरूीप्रशान्त सूले द्वारा वन क्षेत्र की सुरक्षा हेतु अग्रिम पंक्ति के वनकर्मी वनरक्षक को वनखण्ड की ब्लॉक पत्रावली एवं मैप से वन सीमा की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी फ़ॉरेस्टर महेंद्र सिंह परिहार व फ़ॉरेस्टर रेंजर किशन सिंह राणावत ने दी ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button