राज्य
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्र सिंह कल सिरोही दौरे पर

सिरोही।
भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता एवं बीकानेर सम्भाग के सम्भाग सह प्रभारी ड़ा. जोगेंद्र सिंह सिलोर कल एक दिवसीय सिरोही प्रवास पर रहेंगे। युवा नेता विक्रम सिंह केराल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जानकारी अनुसार सिलोर ने अपनी राजनीति की शुरूआत यही सिरोही महाविधालय से की है । यही से पढाई करते हुए एबीवीपी के प्रदेश मन्त्री भी रह चुके है।

संपादक भावेश आर्य