राज्य

पाडीव व बरलूट का औचक निरीक्षण


सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाडीव व बरलूट का आकस्मिक निरीक्षण किया।
      जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाडीव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बेडसीटों को साफ सुथरी व व्हील चेयर सुरक्षित रखने तथा बरलूट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक चिकित्सक एवं एक नर्सिग स्टाफ बिना सूचना के अनुपस्थित होेने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए । वहां पर दवा वितरण व्यवस्था, वार्ड एवं लेबर रूम इत्यादी का निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए।
    जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान ने समय की पाबंदी एवं साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के संबंध में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए साथ ही इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रियाशील समस्त अनुभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button